अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी द्वारा संचालित किड्स जोन का अणुव्रत आचार्य श्री महाश्रमण चातुर्मास स्थल "सयम विहार" सूरत के प्रांगण में शुभारंभ
Jul, 2024
अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी द्वारा संचालित किड्स जोन का अणुव्रत आचार्य श्री महाश्रमण चातुर्मास स्थल "सयम विहार" सूरत के प्रांगण में शुभारंभ
अणुव्रत अनुशास्ता ने महती कृपा कर संयम विहार सूरत में स्थित अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी द्वारा संचालित किड्स जोन का किया अवलोकन
दिनांक 21 जुलाई 2024 रविवार को डायमंड नगरी सूरत में अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी द्वारा संचालित किड्स जोन का शुभारंभ संयम विहार सूरत में किया गया। इस अवसर पर महती कृपा करके अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण जी अवलोकन हेतु किडजोन पधारे। अणुव्रत अनुशास्ता ने मंगल आशीर्वाद प्रदान करते हुए फरमाया अणुव्रत विश्व भारती सोसाइटी अणुव्रत के क्षेत्र में काम करने वाली बड़ी संस्था है। बच्चों में नैतिकता, अहिंसा का संस्कार पुष्ट हो सके। उनको छोटे छोटे नियम प्रेरणा के रूप में बताये जाते रहें।
शुभारंभ के इस अवसर पर अणुविभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश सुराणा, महामंत्री भीखम सुराणा, अणुव्रत समिति ग्रेटर सूरत के अध्यक्ष विमल लोढ़ा ने अपने विचार रखें।
कार्यक्रम में विशेष रूप से अणुविभा के आध्यात्मिक पर्वेक्षक मुनि श्री मनन कुमार जी, संगठन मंत्री पायल चौरडिया, आचार्य महाश्रमण प्रवास व्यवस्था समिति के अध्यक्ष संजय सुराणा, अणुविभा गुजरात प्रभारी अर्जुन मेड़तवाल, अणुव्रत समिति ग्रेटर सूरत के मंत्री संजय बोथरा, अणुविभा सदस्य अनिल समदरिया, किड्स जोन के सयोजिका रेणु नाहटा, रेखा ढलावत, अणुव्रत समिति ग्रेटर सूरत के सभी पदाधिकारि, परामर्शक, कार्यकारणी सदस्य व समाज के सभी गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।